गुरु चांडाल दोष पूजा

गुरु चांडाल दोष शांति पूजा उज्जैन बुकिंग

ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों के स्थान परिवर्तन से कई शुभ-अशुभ योग बनते हैं। इसका प्रभाव हर व्यक्ति की कुंडली पर पड़ता है। कुछ ग्रह अगर शुभ स्थान पर हों तो शुभ फल देते हैं, वहीं अगर कुछ गृह गलत स्थान पर हो तो ग्रहों की अशुभ स्थिति जीवन पर बहुत बुरा प्रभाव डालती है। जब देवताओं के गुरु बृहस्पति, राहु-केतु के साथ युति करते हैं तो इससे अशुभ योग बनता है. जिसे गुरु चांडाल दोष कहा जाता है। गुरु चांडाल दोष ज्योतिष शास्त्र में एक अशुभ योग माना जाता है।

गुरु चांडाल दोष क्या होता है?

गुरु चांडाल दोष क्या होता है?

गुरु चांडाल दोष एक बहुत ही विनाशकरी योग होता है, यह योग व्यक्ति के जीवन में कई नकारात्मक प्रभाव ला सकता है। ज्योतिष के अनुसार, जब देव गुरु बृहस्पति राहु-केतु के साथ युति करते हैं तो इससे अशुभ गुरु चांडाल दोष का योग बनता है। इस अशुभ योग के बनने से कुंडली में मौजूद सारे शुभ योग भी नष्ट हो जाते हैं, जिससे जीवन में परेशानियों का सिलसिला शुरू हो जाता है। साथ ही हम आपको यह भी बता देते हे कि, गुरु चांडाल दोष कुंडली में गुरु लग्न पंचम, सप्तम, नवम और दशम भाव का स्वामी चांडाल योग बनाता है।

गुरु चांडाल योग का प्रभाव

जब जातक की कुंडली में गुरु चंडाल योग का निर्माण होता है तो जातक को सफलताओं के लिए संघर्ष करना पड़ता है। धन की कमी उत्पन्न हो जाती है, व्यक्ति निराशा और नकारात्मकता से घिर जाता है। ज्योतिष शास्त्र में  ‘गुरु चांडाल’ योग को अत्यंत अशुभ योग मना गया है। जिस व्यक्ति की कुंडली में ‘गुरु चांडाल’ योग होता है, उसे शिक्षा, जॉब, बिजनेस, शादी विवाह आदि में बाधाओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस अशुभ योग से मुक्ति के लिए जल्द से गुरु चांडाल दोष शांति पूजा करवानी चाहिए।

गुरु चांडाल दोष के लक्षण

  • चरित्र पर लांछन: इस योग के प्रभाव से व्यक्ति के चरित्र पर लांछन लग सकता है।
  • परिवार और मित्रों में अनबन: गुरु चांडाल दोष के कारण परिवार और मित्रों के साथ संबंधों में तनाव और अनबन हो सकती है।
  • शिक्षा में बाधा: छात्रों को शिक्षा में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है।
  • नौकरी में परेशानी: नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
  • आर्थिक नुकसान: धन हानि और आर्थिक परेशानियां हो सकती हैं।
  • मानसिक स्वास्थ्य: इस योग के प्रभाव से व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान और चिंतित रह सकता है।
  • गुरु चांडाल दोष में अगर राहु का पक्ष बलवान है तो व्यक्ति गलत संगत में पड़ जाता है। ऐसे लोग जुआ और नशा करने लगते हैं।
  • इस दोष के कारण व्यक्ति के अच्छे गुण कम हो जाते है, और नकारात्मक या बुरे गुण बढ़ जाते है। 
  • गुरु चांडाल दोष के कारण जातक को किसी भी निर्णय को लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
  • कुंडली मे गुरु चांडाल दोष के चलते जातक को धन से जुड़ी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है।
  • जब भी किसी जातक की कुंडली में गुरु चांडाल योग बनता है तो व्यक्ति के मान-सम्मान में गिरावट देखने को मिलती है।
  • गुरु चांडाल योग से व्यक्ति को धन हानि और मानसिक परेशानियां बढ़ने लगती हैं।

गुरु चांडाल दोष के असर को कम करने के उपाय

गुरु चांडाल दोष के असर को कम करने के उपाय

नीचे दिए गए उपायों की मदद से आप सिर्फ गुरु चांडाल दोष के बुरे प्रभावों को कम कर सकते हो, लेकिन इस दोष को जड़ से खत्म करने के लिए आपको गुरु चांडाल दोष पूजा करवानी ही पड़ेगी।

  • गुरु चांडाल योग के प्रभाव को कम करने के लिए माथे पर रोजाना केसर, हल्दी का तिलक लगाना चाहिए।
  • गुरु चांडाल दोष के असर को कम करने के लिए आप रोज प्रातः सूर्य को जल अर्पण करे, और सूर्य की उपासना करें।
  • गुरुवार को पीले वस्त्र पहनकर पीली वस्तुओं का दान करना चाहिए।
  • अगर आपकी कुंडली में गुरु चांडाल दोष गुरु की शत्रु राशि बना हो तो आपको राहु की शांति के लिए उपाय करने की जरूरत है। इसके लिए आप गाय को चारा खिलाएं और हनुमान जी की अराधना करें।
  • यदि किसी की कुंडली में गुरु चांडाल दोष लगा हो तो उसे प्रत्येक गुरुवार के दिन बृहस्पतिदेव और भगवान श्री हरि विष्णु का पूजन करना चाहिए।
  • गुरु चांडाल योग के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए आपको शिवजी की अराधना और अभिषेक करना चाहिए।
  • गुरु चांडाल दोष को पूर्ण रूप से खत्म करने के लिए गुरु चांडाल दोष निवारण पूजा करवाना अनिवार्य है, नहीं तो यह दोष आपको जीवन भर परेशान करता रहेगा।

गुरु चांडाल दोष निवारण पूजा

यदि आप भी अपने दैनिक जीवन कई प्रकार की समस्याओं का सामना कर रहे है तो अवश्य ही अपनी कुंडली किसी अच्छे ज्योतिष को दिखाये और पता करे कहि आपकी कुंडली मे भी गुरु चांडाल दोष तो नहीं है। अगर यह दोष आपकी कुंडली मे परिलक्षित होता है तो इसके परिणाम काफी खतरनाक हो सकते है और इस दोष के चलते हुए आप हमेशा उलझनों मे हि उलझे रहेंगे।

गुरु चांडाल दोष निवारण पूजा ही एकमात्र ऐसा उपाय है जिसकी मदद से आप गुरु चांडाल जैसे खतरनाक दोष से आसानी से छुटकारा पा सकते है। इस पूजा के सम्पन्न होते ही आप अपने दैनिक जीवन मे सुख व समृद्धि का अनुभव ले सकते है। गुरु चांडाल की पूजा के लिए उज्जैन बहुत ही सर्वश्रेष्ठ स्थान माना जाता है।

गुरु चांडाल दोष निवारण पूजा उज्जैन बुकिंग

गुरु चांडाल दोष निवारण पूजा उज्जैन बुकिंग

यदि आपको गुरु चांडाल दोष को लेकर मन किसी भी प्रकार का संकोच है तो आप बिना देरी करे उज्जैन के प्रसिद्ध  ज्योतिषाचार्य सुरेश शर्मा जी  को अपनी कुंडली दिखाकर मुफ्त मे परामर्श और गुरु चांडाल दोष की सम्पूर्ण जानकारी ले सकते है।

पंडित सुरेश शर्मा जी द्वारा उज्जैन मे गुरु चांडाल दोष निवारण पूजा हेतु वर्ष भर लोग आते है और अपनी परेशानियों से मुक्ति पाते है, आप भी अगर किसी दोष से परेशान है और अपने बिगड़े काम बनाने हेतु उज्जैन मे पूजा करना चाहते है तो अभी पंडित जी से बात करे और निशुल्क परामर्श ले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?
Scroll to Top