उज्जैन के 21 वर्षो के अधिक अनुभवी पंडित सुरेश शर्मा जी के साथ अंगारक दोष निवारण पूजा सम्पन्न कराये और जीवन मे व्यापार, रिश्तो से संबन्धित परेशानियो से मुक्ति पाये। वैदिक पद्धति से पूजा सम्पन्न कराने हेतु अभी पंडित जी से संपर्क करे और अंगारक दोष शांति पूजा खर्च, प्रक्रिया, समय व स्थान के बारे मे पूरी जानकारी ले।

अंगारक दोष क्या होता है?

ज्योतिष शास्त्र मे अंगारक दोष को एक खतरनाक और अशुभ दोष माना जाता है, यदि किसी व्यक्ति की कुंडली मे मंगल गृह का संबंध राहू या केतू मे से किसी एक के साथ स्थान अथवा दृष्टि से हो जाए तो कुंडली मे अंगारक दोष बनता है। अंगारक दोष के कारण जातक का स्वभाव आक्रामक, नकारात्मक और अत्यधिक हिंसक हो जाता है। इस दोष के दुष्प्रभाव मे आने वाले जातको को अपने ही भाइयो, मित्रो और रिश्तेदारों से संबंध खराब हो जाते है। 

अंगारक दोष पूजा

अंगारक दोष पूजा के दुष्प्रभाव

अंगारक दोष के दुष्प्रभाव निम्नलिखित है- 

  • चतुर्थ भाव में अंगारक योग होने से माता को दुख व भूमि संबंधित विवाद होते हैं।
  • अंगारक दोष के कारण जातक को वैवाहिक जीवन से संबन्धित समस्याओ का सामना करना पड़ता है।
  • अंगारक दोष के कारण  व्यक्ति बहुत अधिक गुस्सैल होता हुआ नजर आता है।
  • जातक नकारात्मक चीजों की तरफ दिमाग लगाता हुआ नजर आता है।
  • अंगारक दोष के दुष्प्रभाव के कारण जातक का स्वभाव आक्रामक, हिंसक तथा नकारात्मक हो जाता है।
  • अंगारक दोष से पीड़ित व्यक्ति के संबंध अपने ही भाइयो और रिश्तेदारों से खराब हो जाते हैं।

अंगारक दोष पूजा क्या होती है?

अंगारक दोष और इसके दुष्प्रभाव को सदैव के लिए समाप्त करने के लिए अंगारक दोष पूजा की जाती है। अंगारक दोष पूजा ही एक ऐसा उपाय है जिसके माध्यम से आप अपनी कुंडली मे से अंगारक दोष को आसानी से दूर कर सकते है। अंगारक दोष पूजा मे कलश और पंच देवताओ अर्थात शिव जी, गणेश जी, मातृका, नवग्रह और प्रधान -देवता की पूजा की जाती है। पूजा मे मंगल दोष को शांत करने वाले मंत्र का (1000 बार) और केतू बीज मंत्र का (1700 बार) जाप किया जाता है। इसके पश्चात हवन अनुष्ठान किया जाता है। इस हवन अनुष्ठान मे भगवान मंगल और केतु के मंत्रो का जाप करते हुये घी, तिल और जौ अग्नि को अर्पित की जाएगी।  

अंगारक दोष पूजा मे कितना खर्च आता है?

अगर आप उज्जैन नगरी मे अंगारक दोष पूजा सम्पन्न कराते है तो इसमे आपका 2500 से 3500 रुपये तक का खर्च आ सकता है जिसमे आपकी सम्पूर्ण पूजा सामग्री सहित सम्पन्न हो जाएगी। अगर आपको अंगारक दोष पूजा खर्च के बारे मे और अधिक जानकारी चाहिए तो आप ज्योतिष सुरेश शर्मा जी से संपर्क कर सकते है।

उज्जैन मे अंगारक दोष शांति पूजा के लिए अभी संपर्क करे

पंडित सुरेश शर्मा  जी द्वारा उज्जैन मे अंगारक दोष पूजा हेतु वर्ष भर लोग आते है और अपनी परेशानियों से मुक्ति पाते है, आप भी अगर किसी दोष से परेशान है और अपने बिगड़े काम बनाने हेतु उज्जैन मे पूजा करना चाहते है तो अभी पंडित जी से बात करे और निशुल्क परामर्श ले।