हमारे बारे मे

Ujjain Pandit Ji

उज्जैन को अन्य तीर्थों से तिल भर बड़ा होने का गौरव प्राप्त है, इसीलिए यहां की गई कोई भी पूजन जैसे महामृत्युंजय जाप, कालसर्प दोष निवारण पूजा, ग्रह शांति आदि करने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

हमारे द्वारा मूर्ति प्रतिष्ठा, यज्ञ, कालसर्प दोष, मंगलभात पूजा वास्तु शान्ति, नक्षत्र शान्ति, महामृत्युंजय जप, रुद्र अभिषेक दुर्गापाठ एवं तंत्र, मंत्र,यंत्र, जन्म पत्रिका, विवाह संस्कार समस्त कार्य वैदिक पद्धिति से सम्पन्न कराये जाते है | विशेष: सन्तान प्राप्ति के लिये सम्पर्क करे |

पंडित जी के पास साल भर देश विदेश से कई लोग अपने दोषो से परेशान होकर आते है और पंडित जी से विधि विधान से पूजा करा के अच्छे करके जाते है और पंडित जी द्वारा अब तक कराई गई पूजाओ के शत प्रतिशत अच्छे परिणाम प्राप्त हुये है। इसलिए पंडित जी के कई यजमान पंडित सुरेश शर्मा जी के साथ हमेशा जुड़े रहते है और समय समय पर पूजा कराते रहते है।

अगर कोई किसी दोष से पीड़ित है और उज्जैन आने मे असमर्थ है तो पंडित जी उसके दोष निवारण हेतु ऑनलाइन पूजा भी कराते है। पंडित जी प्रतिदिन दोष निवारण पूजा करते है अगर आपको पूजा बूक करनी है तो पहले पंडित जी से संपर्क करके पूजा के बारे मे बता कर फिर उज्जैन आए और अपनी पूजा सम्पूर्ण कराये।

 

wave

अभी संपर्क करे

कई लोग जीवन मे परेशान रहते है और नहीं जान पाते की आखिर उनके जीवन मे इतनी परेशानिया क्यो आ रही है अगर आपके भी बनते हुये काम बिगड़ रहे है या फिर बहुत दिनो से कोई काम नहीं बन पा रहा हो तो अभी पंडित जी को अपनी कुंडली दिखाये।