उज्जैन के 21 वर्षो के अधिक अनुभवी पंडित सुरेश शर्मा जी के साथ गुरु चांडाल योग शांति पूजा सम्पन्न कराये और जीवन मे व्यापार, रिश्तो से संबन्धित परेशानियो से मुक्ति पाये। वैदिक पद्धति से पूजा सम्पन्न कराने हेतु अभी पंडित जी से संपर्क करे और गुरु चांडाल दोष पूजा खर्च, प्रक्रिया, समय व स्थान के बारे मे पूरी जानकारी ले।
- निशुल्क कुंडली दिखाये
- कोई एडवांस शुल्क नहीं
- अनुभवी पंडित जी
- सम्पूर्ण सामाग्री सहित
गुरु चांडाल योग क्या है?
किसी भी व्यक्ति की कुंडली उसके जन्म के समय ग्रहो की स्थिति को देख कर बनाई जाती है। जन्मकुंडली मे कई प्रकार के योग बनते है, यह योग अच्छे भी होते हे और बुरे भी। इन्ही मे से एक गुरु चांडाल दोष भी होता है। ज्योतिष के अनुसार, जब देव गुरु बृहस्पति राहु-केतु के साथ युति करते हैं तो इससे अशुभ गुरु चांडाल दोष का योग बनता है। यह योग बहुत ही विनाशकरी होता है। क्योकि इस अशुभ योग के बनने से कुंडली में मौजूद शुभ योग भी नष्ट हो जाते हैं, जिससे जीवन में परेशानियों का सिलसिला शुरू हो जाता है। साथ ही हम आपको यह भी बता देते हे कि, गुरु चांडाल दोष कुंडली में गुरु लग्न पंचम, सप्तम, नवम और दशम भाव का स्वामी चांडाल योग बनाता है।

गुरु चांडाल दोष होने के संकेत:-
- जब कुंडली में गुरु चांडाल दोष का योग बनता है, तो उस व्यक्ति के मान-सम्मान में कमी आती है और चरित्र को हानि पहुंचती है।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की कुंडली में गुरु चांडाल दोष निर्मित होता है उन्हें अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
- जिस किसी जातक की कुंडली मे गुरु चांडाल दोष होता है उसका चरित्र अशक्त हो जाता है।
- गुरु-चांडाल योग से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि खत्म हो जाती है।
- गुरु चांडाल दोष के कारण जातक बीमारियों से घिर जाता है, जातक को पाचन तंत्र मे परेशानी या कैंसर होने का खतरा अधिक रहता है।
- जिन जातको की कुंडली में गुरु चांडाल दोष होता है उन्हें भूमि या भवन, परिवार और मित्र का सुख प्राप्त नहीं होता।
- किसी महिला की जन्मकुंडली मे यह दोष हो तो उसे वैवाहिक जीवन मे बहुत समस्याओ का सामना करना पड़ता है।
- इस दोष के कारण व्यक्ति के अच्छे गुण कम हो जाते है, और नकारात्मक या बुरे गुण बढ़ जाते है।
- गुरु चांडाल दोष के कारण जातक को किसी भी निर्णय को लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
- कुंडली मे गुरु चांडाल दोष के चलते जातक को धन से जुड़ी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है।
गुरु चांडाल दोष के उपाय
नीचे दिए गए उपायों की मदद से आप सिर्फ गुरु चांडाल दोष के बुरे प्रभावों को कम कर सकते हो।
- गुरु चांडाल दोष के असर को कम करने के लिए आप रोज प्रातः सूर्य को जल अर्पण करे, और सूर्य की उपासना करें।
- माथे पर पीले चंदन का तिलक लगाएं।
- अगर आपकी कुंडली में गुरु चांडाल दोष गुरु की शत्रु राशि बना हो तो आपको राहु की शांति के लिए उपाय करने की जरूरत है। इसके लिए आप गाय को चारा खिलाएं और हनुमान जी की अराधना करें।
- गुरु चांडाल दोष के निवारण के लिए ज्योतिषी की सलाह पर रुद्राक्ष अथवा पीला पुखराज धारण करना लाभकारी माना जाता है।
- गुरु चांडाल योग के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए आपको शिवजी की अराधना और अभिषेक करना चाहिए।
उज्जैन मे गुरु चांडाल दोष पूजा हेतु अभी संपर्क करे
पंडित सुरेश शर्मा जी द्वारा उज्जैन मे गुरु चांडाल दोष निवारण पूजा हेतु वर्ष भर लोग आते है और अपनी परेशानियों से मुक्ति पाते है, आप भी अगर किसी दोष से परेशान है और अपने बिगड़े काम बनाने हेतु उज्जैन मे पूजा करना चाहते है तो अभी पंडित जी से बात करे और निशुल्क परामर्श ले।