उज्जैन कालसर्प दोष पूजा एक विशेष वैदिक अनुष्ठान है जो उन लोगों के लिए किया जाता है जिनकी कुंडली में कालसर्प योग बना होता है, यानी जब सभी ग्रह राहु और केतु के बीच फँस जाते हैं। यह दोष व्यक्ति के जीवन में बार-बार असफलता, मानसिक तनाव, आर्थिक हानि, विवाह में देरी, और पारिवारिक कलह जैसी समस्याएँ उत्पन्न करता है। उज्जैन, जहाँ महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थित है, काल और कर्म दोनों के प्रभाव को शांत करने का सबसे पवित्र स्थल माना जाता है। यहाँ ब्राह्मण विद्वान विशेष विधि से राहु-केतु शांतिपाठ, नाग पूजा, रुद्राभिषेक और हवन के माध्यम से इस दोष को शांत करते हैं, जिससे व्यक्ति के जीवन में शांति, सफलता और सकारात्मकता लौट आती है।