उज्जैन के 21 वर्षो के अधिक अनुभवी पंडित सुरेश शर्मा जी के साथ मंगल दोष निवारण पूजा सम्पन्न कराये और जीवन मे व्यापार, रिश्तो से संबन्धित परेशानियो से मुक्ति पाये। वैदिक पद्धति से पूजा सम्पन्न कराने हेतु अभी पंडित जी से संपर्क करे और मंगल भात पूजा खर्च, प्रक्रिया, समय व स्थान के बारे मे पूरी जानकारी ले।
मांगलिक दोष या मंगल दोष किसी व्यक्ति की कुंडली मे तब होता है, जब जन्मकुंडली मे लग्न चतुर्थ, सप्तम, अष्टम और द्वादश भाव मे से किसी एक भाव मे मंगल स्थित हो। ऐसा माना जाता है की मांगलिक दोष वाले लड़के या लड़की की शादी मांगलिक कुंडली वाले लड़के या लड़की से ही होनी चाहिए।
मंगल दोष वाले व्यक्ति के वैवाहिक जीवन मे बहुत ही समस्याए आती है। जिस व्यक्ति की कुंडली मे मंगल दोष होता है उसका या तो विवाह नहीं होता है या अगर विवाह हो जाता है तो विवाह होने के बाद वैवाहिक जीवन मे बहुत ज्यादा मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।
ज्योतिष के अनुसार मांगलिक दोष को वैवाहिक एवं दाम्पत्य जीवन के लिए हानिकारक माना जाता है। यह थोड़ा सही भी है किन्तु पूर्ण रूप से नहीं। केवल मंगल को ही वैवाहिक जीवन की समस्याओ के लिए उत्तरदायी नहीं माना जा सकता है। क्योकि मंगल इतना प्रभावशाली नहीं हो सकता है की वह अन्य ग्रहो की शक्ति एवं प्रभाव को कम कर दे।
यह माना जाता है की मंगल दोष का दुष्प्रभाव 28 वर्ष की आयु तक ही रहेगा किन्तु यह सत्य नहीं है क्योकि मंगल दोष तो किसी भी कुंडली मे जीवन पर्यंत रहता है, हाँ उसका प्रभाव जरूर कम हो जाता ही किन्तु पूर्ण रूप से नहीं । 28 वर्ष की आयु के बाद मंगल दोष वैवाहिक जीवन को प्रभावित नहीं करता है।
मंगल दोष के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए व्यक्ति को मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा और सुंदरकाण्ड का पाठ करना चाहिए। हनुमान जी और मंगल देवता की पूजा और साधना करनी चाहिए। मंगल दोष के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए मंगलवार के दिन लाल रंग के कपड़े, मसूर की दाल, लाल फल आदि का दान करना चाहिए। मंगल दोष वाले व्यक्ति मंगल से संबन्धित वस्तु का दान और उपहार लेने से बचना चाहिए। जिस व्यक्ति की कुंडली मे मंगल दोष होता है उसे न तो लाल रंग के जूते पहनने चाहिए और न ही घर मे लाल रंग की कोई सी जगह बनवानी चाहिए।
उज्जैन मे मंगल दोष पूजा के लिए दो प्रमुख स्थान है, प्रसिद्ध श्री मंगलनाथ महादेव मंदिर और प्राचीन श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर आप इन दोनो मे से किसी भी मंदिर मे पूजा सम्पन्न करा सकते है। अगर आपको शांति के साथ मंगल पूजा करनी है तो आप अंगारेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा करा सकते है क्योकि यहा पर ज्यादा भीड़ न होने के कारण यहा पर पूजा करना आसान है। दोनों मंदिरो की समान मान्यता है आप अपने अनुसार मंदिर चुन सकते है।
मंगल दोष पूजा करने से मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव शांत होते हैं। उज्जैन में इस पूजा का महत्व और भी अधिक है क्योंकि यहाँ भगवान महाकाल की विशेष कृपा और प्राचीन वैदिक विधियों का पालन किया जाता है।
मंगल दोष पूजा के मुख्य उद्देश्य:
विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करना
दांपत्य जीवन को सुखमय बनाना
स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को कम करना
आर्थिक स्थिरता प्राप्त करना
मानसिक शांति और आत्मविश्वास बढ़ाना
उज्जैन मे मंगल दोष पूजा मे खर्च 2500 रुपए से शुरू होता है। जो की 11000 रुपए तक भी जा सकता है। पूजा के पूर्व ही कुंडली देख कर यह निश्चित किया जाता है की मंगल के साथ कोई और दोष कुंडली मे है या नहीं। जिसके बाद ही पूरी पूजन का खर्च पंडित जी द्वारा बताया जाता है। मंगाल दोष हेतु आप 3 प्रकार की पूजा करा सकते है जिनकी विस्तृत जानकारी आप पंडित जी से ले सकते है, इसलिए आप पहले पंडित जी से संपर्क करके अपनी कुंडली जरूर दिखाये फिर उपयुक्त पूजा की जानकारी लेकर ही पूजा बुक करे।
मंगल दोष भात पूजा मंगल के अशुभ प्रभावों को दूर करके जीवन में शांति लाने के लिए की जाती है। इस पूजा से होने वाले लाभ निम्नलिखित है:
इस पूजा के प्रभाव से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं तथा वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि अति है।
मंगल के शुभ प्रभावों से दांपत्य जीवन में प्रेम और सामंजस्य बढ़ता है।
इस पूजा के कारण व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और धन आगमन के मार्ग खुलते है।
मंगल दोष पूजा के प्रभाव से स्वास्थ्य समस्याएं कम होती हैं।
इस पूजा से मानसिक शांति और स्थिरता प्राप्त होती है।
EXCELLENT Based on 22 reviews Posted on Bhupandra RajputTrustindex verifies that the original source of the review is Google. जय श्री महाकाल अपने पूजन कराया अच्छा लगा मन प्रसन्न हैPosted on Suresh GroverTrustindex verifies that the original source of the review is Google. Jai Shree Mahakaleshwar. He is very good pandit jiPosted on Sharma VishalTrustindex verifies that the original source of the review is Google. GoodPosted on Mohit GroverTrustindex verifies that the original source of the review is Google. Jai Shree Mahakal. Pandit ji is very very good.Posted on Suresh SharmaTrustindex verifies that the original source of the review is Google. Jay Shri mahakalPosted on Pappu FojdarTrustindex verifies that the original source of the review is Google. Jay Mahakal apka pujan achha laga thanksPosted on dhruv kumarTrustindex verifies that the original source of the review is Google. Best astrologer in ujjain... kaalsarp dosh and Mangal dosh Puja in ujjain... pandit ji is very good in ujjainPosted on Ashok TiwariTrustindex verifies that the original source of the review is Google. जय श्री महाकालPosted on Mayank VyasTrustindex verifies that the original source of the review is Google. Jay shri mahakal
पंडित सुरेश शर्मा जी द्वारा उज्जैन मे मंगल दोष पूजा कराने हेतु वर्ष भर लोग आते है और अपनी परेशानियों से मुक्ति पाते है, आप भी अगर किसी दोष से परेशान है और उससे पूरी तरह निवारण हेतु उज्जैन मे पूजा करवाना चाहते है तो अभी पंडित जी से बात करे और निशुल्क परामर्श ले।
मंगल दोष मुख्य रूप से तब बनता है जब मंगल ग्रह प्रथम, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम या द्वादश भाव में स्थित हो। इसके अलावा, मंगल ग्रह का राहु, केतु या शनि के साथ अशुभ युति भी इसका कारण हो सकती है।
विवाह में लगातार देरी, दांपत्य जीवन में कलह और असंतोष, बार-बार स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां, करियर में रुकावटें और आर्थिक हानि, मानसिक तनाव और अस्थिरता आदि।
मंगल दोष पूजा का उद्देश्य मंगल ग्रह को शांत करना, इसके दुष्प्रभावों को कम करना और जीवन में सकारात्मकता लाना है। यह पूजा विशेष रूप से विवाह, स्वास्थ्य और आर्थिक समस्याओं को दूर करने में सहायक मानी जाती है।
उज्जैन को मंगल दोष पूजा के लिए सबसे पवित्र और प्रभावी स्थान माना जाता है। यहां भगवान महाकाल की विशेष कृपा और प्राचीन वैदिक विधियों के कारण पूजा का प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है।
सामान्यतः यह पूजा 3 से 5 घंटे में संपन्न हो जाती है। विशेष अनुष्ठान होने पर समय बढ़ सकता है। अधिक जानकारी के लिए पंडित जी से संपर्क करें और अपनी पूजा बुक करें।
हाँ, यह पूजा अविवाहितों के लिए विवाह में बाधाएं दूर करने में और विवाहितों के लिए दांपत्य जीवन में सुख-संतोष लाने में लाभकारी है। मंगल गृह की अशुभता हटाने के लिए यह पूजा कराना आवश्यक है।
Pandit Suresh Sharma Specialist for Mangal Dosh Puja in Ujjain
आदरणीय पंडित सुरेश शर्मा जी उज्जैन के निवासी है जिनके द्वारा पिछले 25+ वर्षो से बाहर से आए लोगो की दोष मुक्ति हेतु पूजाए सम्पन्न कराई जा रही है। पंडित जी ने कालसर्प दोष, मंगल दोष, गुरु चांडाल दोष, पित्र दोष, नवग्रह दोष जेसी पूजाओ मे ख्याति अर्जित की है।
हजारो लोगो ने पंडित जी द्वारा पूजा करा के अच्छे परिणाम प्राप्त किए है। पंडित जी द्वारा कई बड़ी हस्तियो और विदेशी लोगो की पूजाए ऑनलाइन व ऑफलाइन भी सम्पन्न कराई जाती है। अभी कालसर्प दोष पूजा उज्जैन मे बुक करने हेतु नीचे दी गयी बटन से कॉल करे।